पहली से तीन सितंबर तक करवट लेगा मौसम

शिमला – हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों के साथ-साथ शिमला, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, मंडी और चंबा में पहली सितंबर को कई जगह बारिश होगी। विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य भर में तीन सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान राज्य में कुछ जगह बारिश होगी। राज्य में बुधवार को अधिकतर क्षेत्रों में दिन भर धूप खिली रही। धूप खिलने से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। केलांग के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा तीन डिग्री का उछाल आंका गया है। अर्की, धर्मशाला, सुंदरनगर, डलहौजी, राजगढ़, पालमपुर व मशोबरा में मगंलवार शाम को बारिश आंकी गई है। बारिश के बावजूद न्यूनतम पारे में उछाल आया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।