पांवटा साहिब में पकड़ी 41 पेटी दारू

पांवटा साहिब – अवैध धंधों का अडडा बनते जा रहे पांवटा साहिब में एसआईयू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। टीम ने शराब के जखीरे के साथ दो आरोपियों को भी दबोचा है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के तारूवाला में अंतरराज्यीय तस्करों की गाड़ी से 41 पेटियां हरियाणा की शराब का जखीरा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई तब हुई, जब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब लेकर संपर्क रास्तों से उत्तराखंड में घुसने की फिराक में थे। तारुवाला में गाड़ी को घेरा गया और जांच पर गाड़ी में 41 शराब की पेटियां बरामद हुईं, जिसमें दो पेटी अंग्रेजी और 39 पेटी देशी (सेल इन हरियाणा) शामिल थीं। इस बारे में जब टीम ने चालक विक्रम और उसके साथी सन्नी से पूछा तो उनके पास इस शराब के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद एसआईयू टीम ने शराब की 41 पेटियों की तस्करी के मामले में दोनों को हिरासत में ले लिया। वहीं, इतनी बड़ी मात्रा मे हरियाणा से शराब नगर के भीतर तक पहुंचने से बैरियर और चैक पोस्ट भी संदेह के घेरे में आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि चैक पोस्ट पर तैनात कर्मियों की नाक के नीचे से नशा कैसे नगर के भीतर पहुंच रहा है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।