पीएम के साथ फिट रहने की सौगंध उठाएंगे नौजवान

कांगड़ा, शिमला – प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट योजना में देवभूमि हिमाचल के युवा भी फिट रहने के लिए शपथ लेंगे। प्रदेश के स्कूलों में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लाइव दिखाने तथा सुनने के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश सभी कालेजों तथा स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ रहने के लिए शपथ दिलाएंगे। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट योजना को शुरू किया जा रहा है। इसमें शारीरिक गतिविधियों तथा स्पोर्ट्स एक्टिविटी को दैनिक दिनचर्या में अनिवार्य करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर शुरू होने वाली इस मुहिम का आगाज 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली से आगाज करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट स्कूल-कालेजों में भी दिखाया जाएगा। संस्थानों में इसकी व्यवस्थाएं करने के लिए केंद्र  से निर्देश जारी किए गए हैं। संस्थानों में इस दिन कार्यक्रम के सबंधित फोटो भी शिक्षा विभाग को भेजने अनिवार्य होंगे। उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा गुरदेव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।