प्रदेशवासियों को जच गई गृहिणी सुविधा योजना

शिमला – मुख्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र की उज्ज्वला योजना व हिमाचल की गृहिणी सुविधा योजना का रिस्पांस भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सोच को हिमाचल ने अपनाकर अपनी योजना को भी इसमें शामिल किया है, जिसके चलते आज घर-घर में गैस का कनेक्शन मिल रहा है। सदन में विधायक सुखराम चौधरी द्वारा नियम 130 के तहत लाए गए प्रस्ताव में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 3500 रुपए प्रति कनेक्शन की दर से पैसा दे रही है।  उन्होंने बताया कि योजना के तहत 79010 गैस कनेक्शन महिलाओं के नाम पर देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 21 हजार 554 कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। एक सिलेंडर रिफिल मुफ्त दिया जाएगा। जनमंच में गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। इससे पहले विधायक सुखराम चौधरी ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की।