प्रार्थना सभा में फिट रहने के टिप्स

बच्चों को अनीमिया से बचाव के बारे में किया जाएगा जागरूक

शिमला  – स्कूली बच्चों को प्रार्थना सभा में मजबूत बनाने के टिप्स दिए जाएंगे, जिसमें फास्ट फूड से दूर रहने और अनीमिया से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। अब प्रदेश के स्कूलों में बच्चों की दो बार अनीमिया जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने ये निर्देश सभी जिला सीएमओ को जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश को अनीमिया फ्री करने के लिए विभाग जागरूक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विशेषत स्कूलों में बच्चों की मानसिक व्यवस्था पर काम किया जा रहा है। स्कूलों में यह अभियान सुचारू रूप से चले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के तहत शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रिंसीपलों को ये निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि वह समय पर बच्चों की जांच करवाएं। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को ये निर्देश जारी किए हैं कि अनीमिया फ्री हिमाचल के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को मिलकर काम करना होगा। इसमें सरकार के निर्देशों के तहत ऐलोपैथी डाक्टर या फिर आयुर्वेदिक डाक्टर को वर्ष में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ दो बार अनीमिया पर लेक्चरर देने के लिए स्कूल आना पड़ेगा।

दस प्रमुख रोगों में तीसरे नंबर पर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बच्चों में प्रमुख दस रोगों की हैल्थ रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के बच्चों में अनीमिया तीसरे नंबर की बीमारी के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है। नतीजा यह हो रहा है कि बच्चे कम उम्र में ही कई अन्य रोगों के चपेट में है। स्कूल में अनीमिया पर बच्चों को जागरूक करने के लिए डाक्टरों को तय शेड्यूल के तहत बुलाने और उनका लेक्चरर आयोजन करने के लिए निर्देश जारी किए जाएं।