बच्‍चाें के लर्निंग आउटकम में होगा सुधार

चंबा -अतिरिक्त सचिव आवास एवं शहरी विकास एवं केंद्रीय प्रभारी आकंाक्षी जिला चंबा के संजयमूर्ति ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिलों के विकास के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम आरंभ कर अनूठी पहल की गई है। इस कार्यक्रम में नई अवधारणाओं का भी समावेश किया गया है। इस कार्यक्रम के कार्यन्वयन के तरीके व सतत निगरानी के कारण सकारात्मक नतीजे आने लगे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत विकास व सूचकांकों में सुधार के लिए सक्रियता व निरंतरता से कार्य करना होगा। हर कार्य में गुणात्मक सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए। वह शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित बैठक में आकांक्षी जिला चंबा में विकासात्मक सूचकांकों के सुधार के लिए आरंभ किए गए विभिन्न कार्यक्रमांे की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। बैठक मेें स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समावेश, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना का विकास, कौशल विकास व आवास सहित अन्य कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कृषि के क्षेत्र में और सुधार के लिए प्री-जनमंच व जनमंच कार्यक्रम में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सड़क निर्माण में विभिन्न बाधाओं को दूर करने के लिए समग्र प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक में विकास के विभिन्न सूचकांकों की वर्तमान स्थिति, सुधार के लिए किए गए प्रयासों, नवोन्मेष कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में टेलीमेडिसिन, छात्रों की लर्निंग आउटकम, पोषण, सिंचाई, जल संरक्षण व कौशल विकास के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक में अधिकारियों ने अवगत करवाया कि जिला चंबा में स्वास्थ्य व पोषण के सूचकांकों में आशातीत सुधार दर्ज किया गया है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की हर 15 दिन बाद समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू व एसडीएम सदर दीप्ति मंढोत्रा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।