बजरंग-दीपा खेल रत्न

चयन समिति ने किया ऐलान, रविंद्र जडेजा को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

नई दिल्ली – रियो पैरा ओलंपिक की रजत पदक विजेता पैरा एथलीट दीपा मलिक व कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा जाएगा, जबकि क्रिकेटर रविंद्र जडेजा सहित 19 खिलाडि़यों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार मिलेगा। चयन समिति ने शनिवार को अपनी दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद राजीव गांधी खेल रत्न, द्रोणाचार्य (नियमित और लाइफ टाइम), अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद अवार्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी के विजेताओं की घोषणा की। दीपा मलिक पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 58 राष्ट्रीय और 23 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं। दीपा को इससे पहले पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। दीपा के साथ खेल रत्न बनने जा रहे पहलवान बजरंग पूनिया राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता तथा विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता हैं। चयन पैनल ने अर्जुन पुरस्कारों के लिए क्रिकेटरों रवींद्र जडेजा और पूनम यादव, एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर, मोहम्मद अनस और स्वप्ना बर्मन, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, मोटर रेसर गौरव सिंह गिल, महिला पहलवान पूजा ढांडा, पोलो खिलाड़ी सिमरन सिंह शेरगिल, घुड़सवार फवाद मिर्जा सहित 19 खिलाडि़यों को चुना है। भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के कोच रहे विमल कुमार को नियमित द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुना गया है, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों में चार पदक जीतने वाली मणिका बत्रा के बचपन के कोच संदीप गुप्ता को भी द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुना गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज को द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लाइफ टाइम वर्ग के लिए चुना गया है। द्रोणाचार्य अवार्ड के नियमित और लाइफ टाइम वर्गों में तीन-तीन कोचों को यह सम्मान मिलेगा। युवा निशानेबाजों और प्रतिभाओं को तराशने के लिए गगन नारंग स्पोट्र् प्रोमोशन फाउंडेशन को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी में ओवरऑल विजेता बनी है।

राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड

बजरंग पूनिया- कुश्ती

दीपा मलिक- पैरा एथलीट

द्रोणाचार्य अवार्ड

 रेगुलर कैटेगरी

विमल कुमार- बैडमिंटन

संदीप गुप्ता- टेबल टेनिस

मोहिंदर सिंह ढिल्लों- एथलेटिक्स

लाइफ टाइम कैटेगरी

मेजबान पटेल- हाकी

रामबीर सिंह खोखर- कबड्डी

संजय भारद्वाज- क्रिकेट

ध्यानचंद अवार्ड

मैनुअल फैडरिक्स- हाकी

अरुप बसक- टेबल टेनिस

मनोज कुमार- कुश्ती

नितन किर्रताने- टेनिस

लालरेमसानगा- तीरंदाजी

अर्जुन अवार्ड

तेजिंद्रपाल सिंह तूर- एथलेटिक्स

मोहम्मद अनस याहिया- एथलेटिक्स

एस भास्करन- बॉडी बिल्डिंग

सोनिया लाथर- बॉक्सिंग

रविंद्र जडेजा- क्रिकेट

चिंगलेनसाना कंगुजम- हाकी

अजय ठाकुर- कबड्डी

गौरव सिंह गिल- मोटर स्पोर्ट्स

प्रमोद भगत पैरा स्पोर्ट्स (बैडमिंटन)

अंजुम मोद्गिल- शूटिंग

हरमीत राजुल देसाई- टेबल टेनिस

पूजा ढांढा- रेस्लिंग

फवाद मिर्जा- फुटबाल

पूनम यादव- क्रिकेट

स्वप्ना बर्मन- एथलेटिक्स

सुंदर सिंह गुर्जर- पैरा स्पोर्ट्स (एथलेटिक्स)

भामिदिपति साई प्रणीत- बैडमिंटन

सिमरन सिंह शेरगिल- पोलो