बार्डर एरिया की सुरक्षा कड़ी

चंबा –केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के फैसले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर चंबा जिला के सीमांत क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने सीमांत क्षेत्रों में तैनात आईआरबी जवानों और पुलिस थाना व चौकी स्टाफ  को अलर्ट करते हुए हर गतिविधि पर निगाह रखने के साथ लंबी व दूरी की पैट्रोलिंग तेज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ जम्मू- कश्मीर से सटे सेवा ब्रिज व लंगेरा चैक पोस्ट पर भी पुलिस जवानों को हर आने- जाने वाले वाहन व व्यक्ति की गहन जांच-पड़ताल के बाद जिला में एंट्री को कहा गया है। एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार चंबा जिला की करीब 216 किलोमीटर लंबी सीमा पड़ोसी राज्य जम्मू- कश्मीर के साथ सटी हुई है। जम्मू- कश्मीर के डोडा व कठुआ जैसे संवेदनशील जिले के भद्रवाह, बन्नी व माश्का क्षेत्र चंबा से वाहन सुविधा से जुड़े हुए हैं। पूर्व में सीमांत क्षेत्रों में हुई आंतकी घटनाओं के बाद से हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा घेरे को मजबूत करते तीसा, किहार व खैरी सेक्टर के उपरी हिस्सों में सुरक्षा चौकियां स्थापित कर आरबीआई का कड़ा पहरा बिठाया हुआ है। इसके साथ ही सेवा ब्रिज व लंगेरा के अंतरराज्यीय बैरियर पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की हुई है। सोमवार को पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आदेशों में सीमांत क्षेत्र के थाना व चौकी स्टाफ  को सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। इसके साथ ही आइआरबी के जवानों को भी सीमांत क्षेत्र में पैट्रोलिंग तेज कर हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि जम्मू- कश्मीर से सटे सीमांत क्षेत्र को सील कर सुरक्षा घेरे को ओर कड़ा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सीमांत क्षेत्र में जवानों व पुलिस थाना व चौकी स्टाफ  को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।