बीआरसीसी कार्यालय बनीखेत में कल सजेगा मेडिकल कैंप

बनीखेत-सिहुंता व चुवाड़ी शिक्षा खंडों के दिव्यांग बच्चों का होगा चैकअप

चंबा –जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला चंबा में पांच मेडिकल एसेसमेंट कैंप करवाए जा रहे हैं। ये कैंप मुख्य तौर शारीरिक दिव्यांगता, वाक- दोष, श्रवण- दोष एवं मानसिक अक्षम एवं दृष्टिहीन बच्चों के लिए लगाए जा रहे है। इसमें एलिम्को की टीम के चार सदस्य भाग लेंगे। इन सभी कैंपों में बच्चों की एसेसमेंट के बाद सहायक उपकरण टीम द्वारा सुझाए जाने वाले सहायक उपकरण समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत डाइट द्वारा निःशुल्क दिए जाएंगे।  यह जानकारी डाइट की मीडिया को-आर्डिनेटर डा. कविता बिजलवान ने दी।  उन्होंने बताया कि पहला कैंप 19 अगस्त को बीआरसीसी कार्यालय बनीखेत में होगा, जहां बनीखेत, सिहुंता एवं चुवाड़ी शिक्षा खंडों के दिव्यांग बच्चों का चैकअप किया जाएगा। दूसरा कैंप बीआरसीसी कार्यालय कल्हेल में 20 अगस्त को होगा। इस कैंप में शिक्षा खंड कल्हेल एवं तीसा के दिव्यांग बच्चों का चैकअप होगा। इस अभियान के तहत तीसरा कैंप बीआरसीसी कार्यालय कियानी में 21 को आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में शिक्षा खंड कियाणी, सुंडला एवं सलूणी के बच्चे भाग लेंगे। चौथा कैंप 22  को बीआरसीसी कार्यालय गैहरा में होगा। इस कैंप में गैहरा, भरमौर व गरोला शिक्षा खंड के बच्चों का चैकअप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के पांचवें अंतिम कैंप 23 का आयोजन बीआरसीसी कार्यालय हरदासपुरा सामने दी कोठी में होगा, जहां पर शिक्षा खंड हरदासपुरा, चंबा एवं मैहला के दिव्यांग बच्चों का असेसमेंट किया जाएगा। उधर, डाइट प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने जिला के समस्त प्रधानाचार्यों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड स्रोत समन्वयकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांग बच्चों को इन कैंपों में भेजें, ताकि जिला के समस्त दिव्यांग छात्र लाभान्वित हो सकें।