बीपीएल कार्ड के लिए 15 हजार रुपए हुई मासिक आय सीमा

पंचकूला – हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन वाले (बीपीएल) लोगों के कार्डो होने वाला फर्जीवाड़ा खत्म कर दिया है। राज्य में अब ऑनलाइन आवेदन करने पर ही बीपीएल कार्ड बनेंगे। हर वह व्यक्ति अब अपने परिवार का बीपीएल कार्ड बनवा सकेगा जिसकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम है।     अभी तक मासिक आय की सीमा मात्र 10 हजार रुपए थी। वहीं बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए पात्र लोगों को किसी नए सर्वे का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के साथ पंचकूला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 56315 नए बीपीएल कार्डों का वितरण किया।  यह कार्ड करीब 11 साल बाद बने हैं। नए कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्त्रिया के तहत ही बनाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि वर्ष 2008 के बाद राज्य में कोई नया बीपीएल कार्ड नहीं बना। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्त्रिया निरंतर जारी रहेगी। इसके लिए किसी विशेष सर्वे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रदेश में अब से पूर्व 10.60 लाख बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड धारक थे।