ब्यास में खनन के लिए बनाए अवैध रास्ते बंद, निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने कसा शिकंजा।

पंडोह व पनारसा क्षेत्र स्थित ब्यास नदी में अवैध खनन पर शिकंजा कसा गया है। क्षेत्र में खनन विभाग के निरीक्षक मनीष धीमान के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी है। दबिश के दौरान टीम ने पाया कि खननकर्ताओं ने अवैध खनन के लिए दो अवैध रास्तों का निर्माण किया था। टीम ने दोनों रास्तों को पीले पंजे से खोदकर बंद किया। वहीं इस दौरान टीम ने ब्यास नदी में दो टिप्पर रेत से भरे पकड़े। टीम ने दो मामलों पर चालान कर मौके पर 15 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला है। वहीं, चेतावनी दी गई कि आगामी निरीक्षण के दौरान दोबारा अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया, तो विभागीय कार्रवाई होगी। टीम ने ब्यास नदी के किनारे बनाए अवैध रास्ते पूरी तरह बंद कर दिए हैं, वहीं टीम ने हिदायत दी कि अगर किसी ने दोबारा रास्तों का निर्माण किया, तो टीम कड़ी कार्रवाई करेगा।