भाजपा संग चुनाव लड़ेगा शिअद

पंचकूला – शिरोमणि अकाली दल(शिअद) पंचकूला जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल हरियाणा की एक अहम बैठक चंडीगढ़ के केंद्रीय कार्यालय सेक्टर-28 में हुई, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा राज्य के प्रभारी राज्य सभा मेंबर बलविंदर सिंह भूंदड ने की। इस मीटिंग में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद थे। इस अंतरिम कमेटी के निर्णय के बाद शिरोमणि अकाली दल हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा ने घोषणा की कि हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल व भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे और अपनी सभी जिला अध्यक्षों को भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए और आने वाली विधानसभा की जंग को जीतने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान रघुजीत सिंह विरक ने बताया की शिरोमणि कमेटी श्री  गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य सात सितंबर को कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने जा रहा है, जो कि गैर-राजनीतिक होगा। इस में सभी धर्मों के लोग व संत समाज और धार्मिक संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे और सभी  को विनती  की कि पूरे परदेश से अपने-अपने इलाके से संगत इकट्ठी करके सात अगस्त को इस प्रोग्राम में हाजिरी भरी जाए और गुरू नानक देव जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर सुखबीर सिंह मंडी, विधायक बलकौर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कंवरजीत सिंह अजराना आदि नेता उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समापन बाकायदा शिक्षा के सयुक्ंत निदेषक केडी शर्मा तथा राज्य कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा विशेष रूप से आमंत्रित होंगे।