मंडी के तपन अवार्ड सिलेक्शन कमेटी के मेंबर

मंडी – मंडी के पंडोह के डा. तपन बहल को अमरीकन सोसायटी फार फार्माकोलॉजी एंड एक्सपेरीमेंटल थेराप्यूटिक्स (एएसपीईटी) की अवार्ड सिलेक्शन कमेटी का सदस्य चुना गया है। डा. तपन बहल वर्तमान में चितकारा कालेज ऑफ फार्मेसी चितकारा यूनिवर्सिटी राजपुरा पंजाब में फार्माकोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। विश्व के कई देशों से जाने-माने विशेषज्ञ इस अवार्ड सिलेक्शन कमेटी में लिए गए हैं, जिनमें तपन बहल भारत से चुने गए एकमात्र व सबसे युवा  हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कमेटी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 32 वर्षीय तपन बहल मंडी पंडोह के देवेंद्र कुमार बहल व जया बहल के बेटे हैं। इससे पहले भी डा. तपन बहल को न्यूट्रेशन एंड नेशनल हैल्थ साइंस एसोसिएशन द्वारा सर्वाच्च सेवा सम्मान मिल चुका है। वह एक्सीलेंस अवार्ड से भी सुशोभित हो चुके हैं व यंग फेकल्टी अवार्ड 2019 भी प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें इंटरनेशनल ट्रेव्लर ग्रांट भी हासिल हो चुकी है। तपन बहल ने बताया कि वइ इस कमेटी में सबसे युवा सदस्य होंगे और उनके अपने लिए मंडी, हिमाचल व देश के लिए भी खुशी की बात है।