मणिमहेश में आस्था का स्नान कर भक्त निहाल

पवित्र यात्रा के दूसरे दिन हजारों भक्तों ने लगाया डल में श्रद्धा का गोता

भरमौर -मणिमहेश यात्रा के आधिकारिक तौर पर आगाज के बाद शिवभक्तों के भारी तादाद में भरमौर पहुंचने का क्रम जारी है। रविवार को यात्रा के दूसरे दिन हजारों भक्तों ने पवित्र डल में डुबकी लगाकर आस्था का स्नान किया। इसी बीच दिन ढलने के साथ-साथ यात्रियों के भरमौर पहुंचने की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।  चौरासी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में माथा टेकने के लिए कतारें लगी रही। कुल मिलाकर मौसम के मेहरबान होने से यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बता दें कि 24 अगस्त से मणिमहेश यात्रा का आधिकारिक तौर पर आगाज हुआ है। जन्माष्टमी के स्नान में तीस हजार यात्री पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हालांकि अधिकारिक यात्रा से पहले ही हजारों की संख्या में यात्री डल में पवित्र स्नान कर चुके हैं। उधर, रविवार को भी दिनभर यात्रियों के भरमौर पहुंचने के बाद भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने का दौर जारी रहा, तो चौरासी मंदिर परिसर में शिव मंदिर के बाहर लोगों की कतारें लगी रही। वहीं, इन पड़ावों के अलावा डल झील की ओर भी यात्रियों के जाने का क्रम जारी है। प्रतिदिन शाम से देर रात तक सबसे अधिक यात्रियों की आवाजाही हो रही है।