मणिमहेश में गिरे फाहे

बर्फबारी के साथ बारिश के कारण बढ़ा झील का जलस्तर

भरमौर – उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मणिमहेश में ताजा बर्फ के फाहे गिरे है, जबकि भारी बारिश के कारण डल झील का जलस्तर भी बढ़ गया है। साथ ही झील के आसपास का पूजा स्थल भी जलमग्न हो गया है। मौसम के लगातार चल रहे खराब रुख को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है और मौसम के सामान्य होने तक यात्रा पर न जाने का आग्रह किया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि मौसम के रुख को देखते हुए लोगों से यात्रा स्थगित करने की अपील की गई है । हालांकि चंबा से भरमौर तक हल्के वाहनों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन हड़सर से डल झील तक भारी बारिश के कारण 13 किलोमीटर का पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। दुनाली नाले में जलस्तर बढ़ने के कारण पुल से पार जाना फिलहाल रोक दिया गया है। नाले के एक और कई अस्थायी दुकानें भी बह गई हैं। फिलहाल नाले को पार नहीं किया जा सकता। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि नदी-नालों के जलस्तर व हड़सर से डल झील तक के मार्ग के हालात सामान्य होने तथा भूस्खलन के रुकने तक यात्रा पर रोक बनी रहेगी। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि ऐसे हालात में जान जोखिम में डालकर यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि डल झील का भी जलस्तर बढ़ चुका है। लिहाजा लोग जलस्तर सामान्य होने तक एहतियात बरतें।