मलेशिया ने जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा

कुआलालंपुर – मलेशिया में शरण लिए विवादित धर्म गुरु जाकिर नाइक को लेकर वहां की सरकार का रुख बदलता दिख रहा है। दरअसल, पीएम महातिर मोहम्मद ने कहा है कि अगर यह साबित हो गया कि उसकी गतिविधियां मलेशिया को नुकसान पहुंचा रही हैं, तो उसका स्थायी निवासी दर्जा वापस ले लिया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो यह भारतीय जांच एजेंसियों के लिए बड़ी जीत होगी, क्योंकि इससे पहले महातिर यह कहते रहे हैं कि उनके देश के पास यह अधिकार है कि वह नाइक को भारत प्रत्यर्पित करे या नहीं।