मेजबानों पर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर 

लार्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 258 पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

लंदन – तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड और पैट कमिंस तथा ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के तीन-तीन विकेटों की बदौलत आस्ट्रेलिया मेजबान इंग्लैंड को दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 77.1 ओवर में 258 रन पर समेट दिया। दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन दूसरे दिन सा़फ मौसम में खेल हुआ। आस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर रोरी बर्न्स ने 53 और विकेटकीपर जानी बेयरस्टो ने 52 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने 58 रन पर तीन विकेट, कमिंस ने 61 रन पर तीन विकेट और लियोन ने 68 रन पर तीन विकेट लिए। आस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 13 ओवर में एक विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं और वह इंग्लैंड के स्कोर से 228 रन पीछे है। ओपनर डेविड वार्नर तीन रन बनाकर स्टुअर्ड ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हुए। स्टंप्स के समय कैमरून बेनक्राफ्ट पांच और उस्मान ख्वाजा 18 रन बनाकर क्रीज पर थे।