मेले के बाद चमका कारोबार

चंबा -रावी ओर साल नदियों के बीच बसे खूबसूरत शहर चंबा के ऐतिहासिक मैदान मंे 28 जुलाई से चार अगस्त तक चला अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला संपन्न हो गया, लेकिन अब करोबारियों-व्यापारियों का मेला शुरू हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए देश के विभिन्न स्थानों से मेले में पहुंचे घुमतू व्यापारियों एवं कारोबारियों की आस भी मेले के बाद आने वाले ग्राहकों पर टिकी होती हैं। मेले के दौरान लोग खरीददारी करने में अधिक रुचि नहीं दिखाते है, लेकिन मेला संपन्न होने के बाद ही खरीददारों की भीड़ जुटती है। भले ही इस बार मिंजर मेले के दौरान इंद्रदेव पूरी तरह से मेहरबान दिखे, लिहाजा मेले के दौरान भी कारोबार चलता रहा, लेकिन व्यापारियों एवं करोबारियों का असली कारोबार मेले के बाद जुटने वाली भीड़ के दौरान ही चलता है। अब बचे हुए कुछ दिनों से पहले ही जुट रही ग्राहकों की भीड़ से बिजनेसमैन भी चहक गए हैं। भारी भरकंप जगह की कीमत चुकाने के साथ सामान एवं आने-जाने के खर्चे को पूरा कर प्रोफिट की आस लगा बैठे कारोबारियांे की निगाहे अब बचे हुए दिनों पर टिकी हैं। उधर, जिला की ओर से मेले में सजी दुकानों के लिए 11 अगस्त तक का समय दिया है। जिससे कारोबारी बचे हुए तीन दिनों में खरीददारों की भीड़ जुटने के आस लगाए बैठे हैं। उधर, मेले के दौरान लोग विभिन्न तरह के खान-पान के साथ झूलों को झूलने को भी भरपूर आनंद उठा रहे है।