राज्य स्तरीय होगा नूरपुर जन्माष्टमी मेला

प्रदेश सरकार ने दिया दर्जा, अगले साल सीएम करेंगे आगाज

नूरपुर – नूरपुर के जिला स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले को सरकार ने राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिया है। यह जानकारी विधायक राकेश पठानिया ने शुक्रवार को शिमला से दूरभाष पर बात करते हुए नूरपुर प्रेस क्लब को दी। उन्होंने बताया कि नूरपुर के जिला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा देने की गत वर्ष उन्होंने घोषणा की थी, जिसे आज पूरा किया गया है। उन्होंने नूरपुर के जन्माष्टमी मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नूरपुर की जनता की तरफ से आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगले साल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नूरपुर में होने वाले पहले राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लेंगे व अगले साल भव्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री पठानिया ने कहा कि 11 साल पहले उन्होंने नूरपुर के जन्माष्टमी मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा दिलाया था, ताकि नूरपुर का नाम धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर लाया जा सके। वहीं नूरपुर के जन्माष्टमी मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा देने की सूचना मिलते ही नूरपुर इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। नूरपुर हलके के लोगों ने नूरपुर के जन्माष्टमी मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधायक राकेश पठानिया का आभार जताया।