रात को भी जे एंड के जा रही सरकारी बसें!

चालकों की मनमानी से यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़, रात्रि सेवा बंद रखने के आदेशों को ठेंगा

हमीरपुर  – हिमाचल सरकार द्वारा पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के लिए बंद की गई नाइट सर्विस के बावजूद कुछ डिपुओं के चालक मनमाने तरीके से बसों को रात के समय भी जे एंड के की सीमा में प्रवेश करवा रहे हैं। हालांकि सरकार की ओर से कहा गया है कि जो बसें देर रात को पठानकोट पहुंचती हैं, उन्हें सुबह चार बजे के बाद वहां से जे एंड के के लिए ले जाया जाए, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ एचआरटीसी डिपुओं के चालक अपनी मर्जी से बसों को प्रतिबंधित समय में भी पड़ोसी राज्य की सीमा में प्रवेश करवा रहे हैं। हालांकि यात्री भी इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि जिन डिपुओं के चालक बसों को रात में पठानकोट से आगे ले जाने से मना कर रहे हैं, उन्हें यात्रियों के गुस्से का सामना भी करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए हिमाचल से निगम की करीब 10 से 15 बसें अप-डाउन करती हैं। दिन में चलने वाली सर्विस के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है, क्योंकि वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन रात में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए निगम कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35ए के हटने के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया था, जिसके चलते निगम ने कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं जम्मू-कश्मीर के लिए पूरी तरह से बंद कर दी थीं। वहीं, लखनुपर बैरियर के आगे जे एंड के पुलिस व अन्य सुरक्षाबल लगातार सड़क किनारे तैनात किए गए हैं।