वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से प्रतिस्पर्धा दोगुनी

नॉर्थ साउंड (एंटीगा) – विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर उत्साहित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हाल ही के सालों में पारंपरिक प्रारूप में प्रतिस्पर्धा ‘दोगुनी’ हो गई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में एलीट देश आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज अगले दो साल में 27 सीरीज के दौरान 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। दिग्गज बल्लेबाज कोहली के अनुसार, टेस्ट क्रिकेट और अधिक प्रतिस्पर्धी होगा। कोहली ने कहा, खेल और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है। यह सही कदम है और बेहद सही समय पर उठाया गया है। उन्होंने कहा, ‘लोग बातें कर रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट प्रासंगिक नहीं रहा या मर रहा है। मेरी नजर में पिछले कुछ सालों में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हुई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी, जो जून, 2021 में ब्रिटेन में खेला जाएगा।