वर्षा बाधित मैच के बीच श्रीलंका के छह विकेट पर 144 रन

कोलंबो – श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के वर्षा प्रभावित दूसरे दिन शुक्रवार को अपने छह विकेट पर 144 रन पर गंवा दिए। मैच के पहले दिन 36.3 ओवर का खेल ही संभव हो पाया था और दूसरे दिन स्थिति और भी खराब रही। आज केवल 29.3 ओवर का खेल संभव हो पाया जिसमें श्रीलंका ने 59 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 49 रन से आगे खेलना शुरु किया और 165 गेंदों में छह चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुशल परेरा का खाता भी नहीं खुला। बांए हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यूज और परेरा का शिकार किया।  टिम साउदी ने करुणारत्ने को आउट करने के बाद निरोशन डिकवेला को भी आउट किया। खेल समाप्त होने के समय धनंजय डीसिल्वा 32 रन बनाकर और दिलरुवान परेरा पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट और साउदी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम और विलियम समरविले को एक-एक विकेट मिला।