विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार

कांग्रेस नेता बोले,  रायजादा की छवि धूमिल करने का प्रयास

शिमला – ऊना के कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा के खिलाफ भाजपा के आरोपों को कांग्रेस ने साजिश करार दिया है। कांग्रेस विधायक सुखविंदर सूक्खू, लखविंदर राणा, रामलाल ठाकुर, हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह, पूर्व सीपीएस रोहित ठाकुर, पूर्व विधायक हरभजन सिंह भज्जी, पूर्व विधायक सोहन लाल, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा, नरेश चौहान व सुरेंद्र चौहान ने संयुक्त बयान में विधायक के स्टाफ के साथ पुलिस की जबरन कार्रवाई की भी कड़े शब्दों में निंदा की है। सुक्खू ने कहा कि विधायक रायजादा की छवि धूमिल करने के लिए पुलिस ने मनघड़ंत कहानी गढ़ी है। उनके पीएसओ, पीए व ड्राइवर पर भी झूठा केस बनाकर हिरासत में लिया गया है। साथ ही विधायक की गाड़ी भी जब्त की गई। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सूक्खू ने कहा कि सतपाल रायजादा की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपाई बौखला गए हैं। उन्हें बदनाम करने के लिए सरकार के इशारे पर पूरी कहानी सुनियोजित तरीके से गढ़ी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज को नहीं दबा सकती। विपक्ष को झूठे षड्यंत्र रचकर कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी। कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ लगाया गया एक भी आरोप साबित हुआ, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।