विश्व बैंक से मांगा नौ मार्केट यार्ड बनाने के लिए पैसा

शिमला – कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि सरकार राज्य में नौ मार्केट यार्ड तैयार करने के लिए विश्व बैंक से पैसा मांग रही है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है और जल्दी ही इसकी मंजूरी राज्य को मिल जाएगी। उन्होंने सदन में पराला मंडी की अव्यवस्था को लेकर विधायक नरेंद्र बरागटा द्वारा उठाए मामले के जवाब में कहा कि मार्केट यार्ड मेहंदली के लिए 20 करोड़, बंदरोता के लिए 10 करोड़, पराला के लिए पांच करोड़, पालमपुर को दो करोड़, पांवटा को सात करोड़, मंडी को 3.5 करोड़, कुल्लू को दो करोड़, पतलीकूहल को पांच करोड़ व एक अन्य के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रस्ताव विश्व बैंक को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों की व्यवस्था और बागबानों को लदानी व आढ़तियों से बचाने के लिए सरकार एक एक्ट लाई है जिसके लागू होते ही यहां पर कड़े नियम होंगे।  इससे पूर्व नरेंद्र बरागटा ने कहा कि पराला मंडी की तरफ ध्यान दिया जाना जरूरी है, क्योंकि बागबानों के लिए यह सबसे उपयोगी है। उधर, राकेश सिंघा ने बागबानों के साथ हो रही लूट-खसोट का मामला उठाया और कहा कि पांच रुपए पेटी की बजाय 20 रुपए लिए जा रहे हैं।