शराब के अवैध धंधे पर नकेल

चंबा – पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान तीन अलग- अलग जगह छापामारी के दौरान 23, 250 मिलीलीटर अवैध शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना की टीम मसरूंड क्षेत्र के गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को हमलगला में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमलगला में नवीन कुमार व सुरिंद्र कुमार की दुकान पर छापामारी की। पुलिस ने नवीन व सुरिंद्र की दुकानों से क्रमशः तीन हजार व 2250 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी मौके पर शराब का कोई वैध परमिट नहीं दिखा पाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही अवैध शराब की खेप को सील कर दिया है।  पुलिस ने चुवाड़ी के होबार में भी एक दुकान पर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने करनैल सिंह की दुकान पर छापेमारी के दौरान 18 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने करनैल सिंह के खिलाफ  चुवाड़ी पुलिस थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने जिला में तीन जगह छापेमारी के दौरान 23, 250 मिलीलीटर अवैध शराब पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ  यह अभियान लगातार जारी रहेगा।