शराब पीकर ड्राइविंग पड़ी महंगी

डलहौजी –शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ  डलहौजी पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत सोमवार देर शाम को एडिशन एसएचओ कृष्ण कुमार की अगवाई में गांधी चौक पर लगाए गए चौक नाके दौरान पुलिस ने मौके से गुजर रहे वाहनों को रोककर चालकों का बरेथ एनालाईजर से शरीर में अल्कोहल के स्तर की जांच की। जांच दौरान कई चालक नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए, जिस पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। एडिशनल एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि नशा करने वाहन चलाने से लोग अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं का अंदेशा कहीं ज्यादा बड़ जाता है और अधिक्तर वाहन दुर्घटनाएं नशे के कारण ही होती हैं। लिहाजा इस विशेष अभियान के तहत वाहन चालकों की जहां काऊंसिलिंग की जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है । वहीं नशा करके वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।