शहर के वार्ड चार में केज डस्टबिन

पर्यटक नगरी डलहौजी को स्वच्छ बनाने को दो माह से छेड़ी  मुहिम

डलहौजी  -विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी को देश के सबसे स्वच्छ हिल स्टेशनों में से एक बनाने के उद्देश्य से दो माह से चलाई जा रही मुहिम के तहत शहर के वार्ड नंबर चार में केज डस्टबिन स्थापित किया गया है। गीले और सूखे कूड़े के लिए लगाए गए दो डस्टबिन का इस्तेमाल वेस्ट वर्कर द्धारा वार्ड के 30 घरों के कूड़े को इक्कठा करने के लिए किया जाएगा। बतातें चलें कि रीसिटी नेटवर्क विगत दो माह से शहर के वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रियाओं में सुधार के लिए प्रयासरत है, जिसके तहत विभिन्न होटलों में जाकर स्टाफ को गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। केज डस्टबिन स्थापित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्त्रम में नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चडढा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। मनोज चड्डा ने मौके पर मौजूद वेस्ट प्रोफेशनल्स के कार्य की सराहना करते हुए घर- घर से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को जूते व दस्ताने प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मुंबई से आई की इस टीम और शहर के लोगों के साथ डलहौजी के कचरा प्रबंधन में आमूल चूल परिवर्तन करने का उद्देश्य है, जिसकी यह केवल छोटी सी शुरुआत है। रिसिटी नेटवर्क के प्रोजेक्ट लीड अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीते दो माह में होटल्स से सौ प्रतिशत वेस्ट कलेक्शन तथा 50 प्रतिशत होटल्स में सेग्रिगेशन को सुनिश्चित किया गया है। इस मौके पर नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, गसड विल संस्था के सुपरवाइजर नीरज व समन्वयक गुरजीत बग्गा मौजूद रहे।