शहीद ब्रिजेश कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र

बंगाणा – शहीद ब्रिजेश कुमार को मरणोप्रांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। ब्रिजेश कुमार मूलतः कुटलेहड विधानसभा क्षेत्र के गांव ननावी से थे, जो श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए ब्रिजेश कुमार ने 28 अक्तूबर, 2018 को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तीन आतंकियों को मार गिराया और इस आपरेशन के दौरान गोलियां लगने से ख़ुद भी शहीद हो गए। शहीद के पिता धर्म चंद भारतीय रेलवे से सेवानिवृत हैं। शहीद ब्रिजेश कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित करने की ख़बर पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने संतोष और ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों का सम्मान से हर हाल में होना चाहिए। शहीद ब्रिजेश कुमार अपने पीछे पत्नी श्वेता और दो बेटियां कनिका और शामली छोड़ गए। वहीं, शहीद ब्रिजेश कुमार को शौर्य चक्र प्रदान करने पर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक विक्कू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सती, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, चिंतपुरनी के विधायक बलवीर चौधरी, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, राम कुमार हरोली सहित कई अन्य सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।