शास्त्री शिक्षकों को मिले टीजीटी पदनाम

शिमला – हिमाचल के संस्कृत शिक्षक भी अब चाहते हैं कि उन्हें टीजीटी पदनाम का दर्जा दिया जाए। यही वजह है कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी शास्त्री पदनाम देने की मांग की है। परिषद ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के साथ बैठक कर विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष डा. मनोज शैल ने कहा कि निदेशक के साथ हुई बैठक में जिन मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है, इनमें प्राथमिक स्तर से 12वीं कक्षा तक संस्कृत विषय शुरू किए जाने, डीएलएड में छूट प्रदान करने, पीटीए पर नियुक्त एवं अनुबंध अध्यापकों के नियमितीकरण की प्रक्रिया पर ठोस कदम उठाने आदि मांगें की गई हैं।