शिलारू में वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप की तैयारी

 पसीना बहाने पहुंचे 50 एथलीट, चीन के शंघाई में होगी प्रतियोगिता

भोरंज -चीन के शंघाई में होने वाली वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप के लिए अखिल भारतीय वुशू खेल संघ ने 50 खिलाडि़यों का चयन किया है। चयनित खिलाड़ी पंद्रह दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए साई खेल के प्रशिक्षण केंद्र शिमला के शिलारू पहुंच गए हैं। प्रदेश वुशू खेल संघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि चीन के शंघाई में 17 से 24 अक्तूबर तक होने वाली 15वीं वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप के लिए भारत के विभिन्न भार किलोग्राम में शांसू (शांडा) और तालू स्पर्धा के लिए खलाड़ी प्रशिक्षित किए जाएंगे। खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देने के लिए अखिल भारतीय वुशू खेल संघ ने शांसू और तालू स्पर्धा के लिए चार कोच नियुक्त किए हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर के शासू के राष्ट्रीय मुख्य कोच कुलदीप हांडा, राजस्थान के राजेश कुमार, तालू में मणिपुर के एम सच्चिदानंद सिंह व साई लखनऊ के कोच विजेंद्र सिंह को नियुक्त किया है, जो कि खिलाडि़यों को 15 अगस्त तक प्रशिक्षित करेंगे। वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप में भारत सहित 45 देशों के 1500 खिलाड़ी लेंगे भाग।