श्रीखंड में युवक की मौत

आनी – श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर पाबंदी लगाए जाने के बाद भी श्रद्धालुओं का श्रीखंड महादेव यात्रा पर जाने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में बुधवार को श्रीखंड यात्रा पर निकले शिमला जिला के ठियोग निवासी 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान थाचड़ू नामक स्थान पर युवक की श्रीखंड महादेव के दर्शन कर लौटते समय तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अविनाश भारद्वाज पुत्र रामदास निवासी गांव टियाली, ठियोग, जिला शिमला अपने दोस्त के साथ श्रीखंड यात्रा पर गया था। यात्रा के दौरान वापस आते समय थाचडू में बुधवार सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और बाद में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव लाने के लिए निरमंड पुलिस का एक दल पोर्टर सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। है। वहीं, श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा चूंकि 25 जुलाई को आधिकारिक रूप से बंद हो चुकी है। ऐसे में श्रद्धालु जान जोखिम में न डालते हुए अब श्रीखंड यात्रा पर न जाएं, क्योंकि अब इस मार्ग पर किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलेगी और न ही रहने व स्वास्थ्य सुविधा। ऐसे में कोई यात्रा पर न निकले।