श्रीलंका जीत से 135 रन दूर, सभी विकेट बाकी

करुणारत्ने-लाहिरु की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी से रोमांचक मोड़ पर पहुंचा गाले टेस्ट, न्यूजीलैंड संकट में 

गाले – कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और उनके ओपनिंग जोड़ीदार लाहिरु तिरिमाने के बीच 133 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की बदौलत मेजबान श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को जीत हासिल करने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। श्रीलंका को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए उसने चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण निर्धारित समय से पहले समाप्त किए जाने तक 50 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 133 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को अभी 135 रन की जरूरत है, जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। स्टंप्स के समय करुणारत्ने 168 गेंदों में 71 रन और तिरिमाने 132 गेंदों में 57 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

बोल्ट के हेलमेट में फंसी गेंद, कैच के लिए दौड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी

गॉल – श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक मजेदार वाकया देखने को मिला। श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की पहली पारी में ट्रेंट बोल्ट ने 22 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एंबुलडेनिया की गेंद पर स्कूप करने की कोशिश। गेंद ट्रेंट बोल्ट के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर उनके हेलमेट की जाली में फंस गई। यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 82वें ओवर में हुई। जैसे ही गेंद बोल्ट के हेलमेट की जाली में फंसी श्रीलंकाई खिलाडि़यों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। ट्रेंट बोल्ट हेलमेट में गेंद फंसाए उनसे बचने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगे।