सरकार के अधीन ही रहेगा अंबोटा श्री महाशिव मंदिर

शिमला – ऊना जिला का अंबोटा स्थित श्री महाशिव मंदिर शिवबाड़ी सरकार के अधीन ही रहेगा। प्रदेश हाई कोर्ट ने 31 अगस्त, 2017 को दिए फैसले के तहत मंदिर के अधिग्रहण के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी थी। प्रार्थियों ने इस फैसले को अपील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया। प्रदेश हाई कोर्ट में प्रार्थी अजय कुमार शर्मा व अन्य ने याचिका दायर कर सरकार के 26 फरवरी, 2014 के फैसले को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट द्वारा विभिन्न वर्गों के छह कर्मचारियों को पदोन्नत करने की अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत रमेश चंद, डिप्टी रजिस्ट्रार को पदोन्नत कर अतिरिक्त रजिस्ट्रार गया है। दुर्गेश चंद शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार को पदोन्नत कर डिप्टी रजिस्ट्रार, धर्मपाल शर्मा, अनुभाग अधिकारी को पदोन्नत कर सहायक रजिस्ट्रार और पुरुषोत्तम राम शर्मा, अधीक्षक ग्रेड-टू को पदोन्नत कर अनुभाग अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्याम लाल खिमटा, अधीक्षक ग्रेड-टू (एक्स-कैडर) को इसी पद पर नियमित आधार पर नियुक्ति दी गयी है और अनुपमा शर्मा, कनिष्ठ सहायक को वरिष्ठ सहायक बनाया गया है।