सरकार ने राष्ट्रीय एकता के लिए उठाया बहादुरी भरा कदम

नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ऐतिहासिक कदम बताया है। राममंदिर और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खिलाफ आंदोलन के अग्रणी रहे आडवाणी ने कहा कि यह राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए बहादुरी भरा कदम है। सबसे लंबे समय तक बीजेपी के अध्यक्ष रहने वाले आडवाणी ने कहा कि जनसंघ के दौर से ही आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाना हमारी विचारधारा का हिस्सा रहा है।