सरवीण के जवाब पर गरमाया सदन

सुजानपुर में टाउन हाल पर विपक्ष का हंगामा, लगाए नारे

शिमला – सुजानपुर शहर में टाउन हाल के मसले पर खूब हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी के जवाब पर शुक्रवार को सदन तप गया। यह स्थिति उस समय बन गई, जब सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद नहीं थे। इतना ही नहीं, कई मंत्री भी उस समय वहां पर मौजूद नहीं थे। अलबत्ता मसला बिगड़ गया और विपक्ष ने नारेबाजी तक शुरू कर दी। बाद में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने माहौल को शांत करवाया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ सकी। सुजानपुर शहर में टाउन हाल का निर्माण नहीं होने को लेकर विधायक राजेंद्र राणा ने सदन में नियम 61 के तहत मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि चौगान की जमीन पहले भी दूसरे विभागों को हस्तांतरित होती रही है। नगर परिषद को खोखों के निर्माण के लिए जमीन दे दी गई। 2017 में टाउन हाल के लिए वहां उन्होंने खुद शिलान्यास किया था जिसके लिए 75 लाख रूपए की राशि भी दी। दो साल हो गए, इस पर कोई काम नहीं हुआ और अधिकारी टाल-मटोल करते हैं। उनके इतना कहने पर अपने जवाब के दौरान शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने राजेंद्र राणा को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार बिना किसी प्रावधान के ही फट्टे लगा देती थी। खुद उनके विधानसभा क्षेत्र में एक पूर्व वाइस चेयरमैन ने तीन-तीन फट्टे लगा दिए, लेकिन वर्तमान सरकार ऐसे काम नहीं करती। जब तक पूरा प्रावधान न हो और कोई भवन तैयार न हो जाए, तब तक उसका उद्घाटन नहीं किया जाता। सरवीण चौधरी ने कहा कि अधिकारियों पर जिम्मेदारी देकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती, क्योंकि उनके महकमे के अधिकारी बेहतर काम कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कार्रवाई अधिकारियों पर नहीं, बल्कि आप ( राजेंद्र राणा) पर होनी चाहिए। उनका इतना ही कहना था कि विपक्ष भड़़क उठा और मंत्री से माफी मांगने की मांग करने लगा। इतने में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज जो उस समय आसन पर बैठे थे, ने भोजनावकाश के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। मामला यूं ही उलझा रहा, जो दोबारा भोजनावकाश के बाद भी उठा। तब विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हस्तक्षेप किया और शहरी विकास मंत्री को माफी मांगने को कहा। इस पर मंत्री भी अड़ गईं और मामला नारेबाजी पर पहुंच गया। विपक्ष के विधायक खड़े होकर नारे लगाने लगे, तब विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सरवीण चौधरी को कहा कि जनप्रतिनिधि जो निर्णय लेते हैं, अधिकारी वह काम करवाते हैं। उन्होंने विपक्ष की मांग पर मंत्री द्वारा कहे गए शब्दों को कार्यवाही से हटाने की व्यवस्था की, जिसके बाद विपक्ष शांत हो गया।

शहरी विकास विभाग लेटलतीफ नहीं

सरवीण चौधरी ने अपने जवाब में कहा कि विभाग लेटलतीफ नहीं है। सुजानपुर में टाउन हाल बनाने के लिए वार्ड नंबर छह में जमीन ढूंढकर पशुपालन विभाग से हस्तांतरित करवा दी गई है।  वन विभाग की एनओसी भी मिल गई है, जिस पर जिलाधीश जल्द प्रस्ताव भेजेंगे, जिसके बाद यहां टाउन हाल का काम पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौगान की जमीन को हस्तांतरित करने पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है।