सामाजिक उद्यमिता का महत्त्व बताया

चंडीगढ़ – मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन के वीमेन डिवेलपमेंट सेल ने बी ए सोशोप्रिन्योर थीम पर एक बातचीत सत्र आयोजित किया, जिसका उद्देश्य युवाओं को सामाजिक उद्यमिता के महत्त्व के बारे में जागरूक करना था। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, काउंसलर और स्पेशल एज्युकेटर आराधना मित्तल ने इस जानकारी भरे सत्र का संचालन किया। प्रतिभागियों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी के बारे में याद दिलाते हुए सुश्री मित्तल ने उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मुद्दों के समाधानों को विकसित करने और कार्यान्वित करने के लिए सामाजिक उपक्रमों को बनाने एवं व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के बारे में भी बताया जहां छात्राएं स्वयंसेवक या इंटर्नशिप कर सकती हैं। कालेज की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव ने कहा कि एमसीएम अपनी छात्राओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर के इस राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने वीमेन डिवेलपमेंट सेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को समाज में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हैं ।