साहित्य से दूर होते युवा

किस्त – 2

युवा वर्ग साहित्य से दूर होता जा रहा है। इसका पहला संभावित कारण है कि साहित्य व्यावहारिक नहीं रहा। दूसरा कारण है कि युवा करियर की स्पर्धा में हैं तथा उनका रुझान सोशल मीडिया व इंटरनेट की ओर है। इसके अलावा अध्ययन व अध्यापन में साहित्य का घटता दायरा भी इसके लिए जिम्मेवार है। युवाओं के साहित्य से दूर होने के क्या कारण हो सकते हैं, इस विषय में हमने विभिन्न लेखकों के विचार जानने की कोशिश की। पेश है इस विषय पर विचारों की दूसरी और अंतिम कड़ी…

पढ़ने-पढ़ाने की संस्कृति खत्म

डा. प्रत्यूष गुलेरी

मो. 94181-21253

साहित्य से युवा दूर हो रहे हैं, यह बात कुछ हद तक सच हो सकती है, पूरी %E