सिहुंता में चिट्टे का सप्लायर दबोचा

नशे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों ने उगला था नाम, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

चंबा-सिहंुता- द्रमण मार्ग पर चार अगस्त को 5.36 ग्राम चिटटे सहित दबोचे युवकों ने पूछताछ में सप्लायर का नाम उगल दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि चिटटे की यह खेप कांगड़ा जिला के भद्रोहा गांव के दरबारी लाल से दस हजार रुपए में खरीदी थी। इसके एवज में सप्लायर को दस हजार रुपए का भुगतान किया गया था। आरोपियों के इस खुलासे के बाद चुवाड़ी पुलिस थाना की टीम ने भद्रोहा में दबिश देकर दरबारी लाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दरबारी लाल से चिटटे खेप की खरीद के एवज में ऐंठी दस हजार रुपए की भी बरामद कर ली है। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चार अगस्त को पुलिस टीम ने द्रमण वन विभाग की चौकी के पास कार सवार दो युवकों से 5.36 ग्राम चिटटा बरामद किया था। आरोपियों ने चिटटे की यह खेप कार की पेट्रोल की टंकी के ढक्कन में छिपा कर रखी थी। पुलिस ने आरोपियों से रिमांड के दौरान चिटटे की खरीद- फरोख्त को लेकर कड़ाई से पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि चिटटे की यह खेप दस हजार रुपए में भद्रोहा के दरबारी लाल से खरीदी है। इस खुलासे के बाद चुवाड़ी पुलिस थाना के एएसआई वीरेंद्र की अगवाई में एक टीम गठित की। इस टीम ने भद्रोहा में आरोपियों संग दबिश दी। इस दौरान आरोपियांे की पहचान पर दरबारी लाल को गिरफ्तार कर लिया गया। और दरबारी लाल से दस हजार रुपए की नकदी भी मौके से बरामद कर लिया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने चिटटे की खेप सहित गिरफ्तार दो युवकों के पूछताछ में खुलासे के बाद सप्लायर को भद्रोहा से गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।