सुंडला में सड़क पर दलदल में फंस रहे वाहन 

पुल के पिल्लर के लिए खुदाई से पैदा हुई स्थिति, भू-स्खलन का खतरा बढ़ा

चंबा -भलेई बनीख्ेात सहित जिला मुख्यालय चंबा को उपमंडल सलूणी से जोड़ने वाले सुंडला सलूणी सड़क मार्ग पर सुंडला से करीब दो किलोमीटर दूर नाले पर बन रहे पुल कार्य से सड़क पर बने दलदल ने वाहन चालकों सहित आमजन को परेशान कर दिया है। पुल के पिल्लर को लेकर की गई खुदाई से शुरू हुआ भू-स्खलन बंद होने की स्थिति मंे नहीं है, लिहाजा वहां से गुजरने वाहन चालकों को हर रोज जान जोखिम मंे डाल मार्ग को पार करना पड़ रहा है। दो दिन पहले जिला भर मंे हुई भयंकर बारिश के बाद स्थिति ओर भी डेंजर हो गई है। अब उक्त स्थान पर बने दलदल से गाड़ी ले जाना काफी रिस्की बन गया है। कई दफा गाड़ी दलदल मंे ही फंस जाने के चलते दोनों ओर से गाडि़यों की कतारें लग रही हंै जिससे वाहन चालकों के अलावा विभिन्न कार्योंे के लिए समय पर निकले जनमानस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी उक्त सड़क पर सामान से लदे वाहन के बीच सड़क में फंस जाने से दोनोंे ओर से गाडि़यांे की कतारंे लग गईं, निर्धारित रूट पर निकली बसों को भी करीब एक घंटा तक लेट होना पड़ा। लिहाजा स्कूली छात्रांे के साथ अन्य लोगों को दिक्कतेें झेलनी पड़ीं। उधर वाहन चालकों के अलावा आम जन मानस पुल निर्माण कार्य में जुटे प्रबंधन के साथ विभाग से जल्द समस्या के हल की मांग कर रहा है ताकि वाहन चालकों के अलावा आम जन को अधर मंे न लटकना पड़े।