सेफ्टी टैंक में मिला छह वर्षीय बच्चे का शव, पांवटा में पेश आई दिल दहला देने वाली घटना।

पांवटा साहिब मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के किशनपुरा में शुक्रवार शाम से लापता 6 वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ है। पुलिस ने बच्चे के शव को टैंक से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं शिमला से आई फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को घर से बाहर खेलने गया 6 वर्षिय बच्चा अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। रात 9 बजे छानबीन के दौरान बच्चे का शव घर से आधा किलोमीटर दूर नए बन रहे मकान के सेफ्टी टैंक से बरामद किया गया। प्राथमिक जांच मे मामला बच्चे की हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घर से आधा किलोमीटर दूर बच्चे का शव निर्माणाधीन मकान मे मिलना किसी बड़ी वारदात की और इशारा कर रहा है। थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय शर्मा ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।