हमीरपुर में भी फर्जी एडमिट कार्ड से परीक्षा देने पहुंचा शातिर

हमीरपुर – फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को परीक्षा हॉल से गिरफ्तार किया गया है। युवक ने कम्प्यूटर पर एडिटिंग कर एक फर्जी एडमिट कार्ड बना डाला। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब परीक्षा देने एक ही सीट पर दो युवक पहुंच गए। हैरत की बात यह थी कि दोनों के पास ही एडमिट कार्ड थे। स्थिति कुछ समय तक असमंजस की बनी रही। जांच के बाद पता चला कि इनमें से एक युवक ने नकली एडमिट कार्ड बना डाला है। वह पुलिस भर्ती के दौरान मैदानी दौड़ में ही बाहर हो गया था। इसके बाद उसने जालसाजी कर लिखित परीक्षा के लिए फर्जी एडमिट कार्ड बना डाला। निरीक्षण के दौरान भी इस शातिर ने पुलिस को चकमा दे दिया तथा परीक्षा देने हॉल तक जा पहुंचा। हालांकि निरीक्षण के दौरान जबएडमिट कार्ड देखे जा रहे थे, तो सारे मामले का पटाक्षेप हो गया। सच सामने आने के बाद फर्जी एडमिट कार्ड बनाने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जालसाजी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि एक युवक फर्जी एडमिट कार्ड सहित पकड़ा गया है। फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर वह पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने पहुंच गया था। उसे हिरास्त में लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।