हरियाणा का पंजाब को झटका

खट्टर सरकार ने पड़ोसी राज्य की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसों का बढ़ाया किराया, नई दरें लागू

पंचकूला –हरियाणा वासियों के लिए बुरी खबर है। अगर आप पंजाब की तरफ  रोडवेज बस से सफर करने की सोच रहे हैं, तो आपको ये महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि रोडवेज के किरायों में इजाफा किया गया है। हरियाणा रोडवेज ने पंजाब जाने वाली अपनी बसों के किराये में इजाफा कर दिया है। टोल टैक्स की दरें बढ़ने के बाद विभाग ने यह फैसला लिया है। इतना ही नहीं, नई दरें लागू भी हो गई। परिवहन विभाग चंडीगढ़ के आदेश पर रोडवेज के ट्रैफिक विभाग ने नई दरें तय की। रोडवेज बस एक से 15 किलोमीटर के बीच का सफर तय करती है, तो किराये के अलावा दो रुपए का टैक्स वसूला जाएगा। जैसे-जैसे दूरी बढ़ेगी, टोल की राशि भी किराये में बढ़ती जाएगी। यात्रियों पर 50 किलोमीटर तक का सफर तय करने पर पांच रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा है। ऐसे ही अगर कोई 170 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा, तो उसे किराए के अलावा 12 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।