हरियाणा को फिर मध्यप्रदेश का सहारा

भाजपा की चुनावी नैया को पार लगाएंगे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

पंचकूला –हरियाणा भाजपा जीत को लेकर बेहद आश्वस्त होने के बावजूद कोई मौका किसी को देना नही चाह रही। हरियाणा की चुनावी नैया पार लगाने को फिर एमपी का सहारा मध्यप्रदेश के मुरैना से सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का जिम्मा उत्तरप्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौंप कर चुनावी खेल मैदान मंे उतर रही है। हरियाणा भाजपा ने चुनावी नैया पार लगाने के लिए लगातार दूसरी बार मध्यप्रदेश पर भरोसा जताया है। वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में एमपी निवासी कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव की कमान सौंपी गई थी। तब भाजपा को 47 सीटें मिली थी, अबकी बार मिशन-75 निर्धारित किया गया है। हरियाणा में अक्तूबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों का प्रभारी मध्यप्रदेश निवासी लोकसभा में सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा चुनावों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं सह प्रभारी का जिम्मा पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौंपा गया है। एमपी व यूपी दो बड़े प्रदेश हैं। दोनों के दो बड़े कद्दावर नेता हरियाणा की धरती पर जल्द पार्टी नेताओं व वर्करों की बैठक लेने आएंगे। संभावना जताई जा रही है कि स्वतंत्रता दिवस के ठीक बाद पार्टी नेताओं के साथ प्रभारी व सह प्रभारी बैठक करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम मनोहर लाल 18 अगस्त से कालका से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस यात्रा के दौरान भी किसी विधानसभा या जिले में दोनों प्रभारी यात्रा में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं आठ सितंबर को हरियाणा के रोहतक में होने वाली रैली से पूर्व भी वे हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर बैठकों का आयोजन कर सकते हैं।

…तो इसलिए सौंपी गई जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर संगठनात्मक क्षमता के साथ ही प्रशासन पर मजबूत पकड़ और कुशल रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। वे युवा मोर्चा में विभिन्न पदों पर रहते हुए 1996 में युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए। वे एमपी में कई महत्त्वपूर्ण विभागों के मंत्री भी रहे।