हरियाणा में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जताई कई जिलों में भारी वर्षा की आशंका, प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश

पंचकूला – हरियाणा में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन इलाकों में हो सकती है तेज बारिश। हरियाणा में मानसून की सक्रियता और गहरी हो सकती है और राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया हैं। हरियाणा में मानसून की सक्रियता और गहरी हो सकती है। शनिवार और रविवार को भी राज्य के अधिकांश जिलों में बादल गहरा सकते हैं। जबकि कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है। इसी को देखते हुए आईएमडी की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी खतरा हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में भारी बरसात के अधिक आसार बन सकते हैं, क्योंकि राजस्थान में रेड अलर्ट इसी अवधि के लिए जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सीजन के ढाई माह बीतने के बाद भी हरियाणा में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि दो दिनों की बारिश से कुछ हद तक कमी की भरपाई हो सकती है। बीते 24 घंटे में रोहतक में 47 एमएम बारिश हुई है, फिर भी सामान्य बारिश तभी मानी जाएगी, जब जिले में 63 प्रतिशत और बारिश होगी। मौसम विभाग ने बरसात में बाहर निकलने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है, सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 2.4 एमएम बरसात हुई है। अब तक हरियाणा में पांच जिलों में सामान्य से अधिक बरसात हुई है, जबकि शेष जिलों में सामान्य से भी कम वर्षा का स्तर मापा गया है।

कैथल में राहगिरी आज

कैथल – जिला पुलिस, जिला प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 18 अगस्त को सुबह छह बजे से आठ बजे तक स्थानीय कमेटी चौक के नजदीक स्थित शहीदी स्मारक के सामने अपनी राहें-अपनी आजादी राहगिरि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज इस राहगिरी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे तथा कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। उप पुलिस अधीक्षक बलविंद्र सिंह ने बताया कि कैथल पुलिस, जिला प्रशासन तथा शहर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से इस राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राहगिरि कार्यक्रम में योगा, नृत्य, गीत, रागिनी व अन्य खेल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बच्चों व महिलाओं के लिए राहगिरी कार्यक्रम में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित राहगिरी कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी राहें-अपनी आजादी के इस कार्यक्रम में मस्ती के पलों का भरपूर आनंद उठाएं तथा अपनी प्रतिभा का भी इस कार्यक्रम में प्रदर्शन करें।