हर ज़रूरत के लिए खड्ड पार करने को मजबूर जयसिंहपुर के गांव।

जयसिंहपुर के गांव आजादी के बाद भी काला पानी जैसा जीवन यापन करने को मजबूर हैं। कूरू, केलन आदि गांव का जिन्हें हर सुविधा चाहे शिक्षा स्वास्थ्य, तहसील यहां तक कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी खड्ड पार कर जाना पड़ता है। यहां इन गांव से मुख्य मार्ग तक आने के लिए मंद खड्ड पड़ती है, जो कि बरसात में पूरे उफान पर रहती है, ऐसे में इन लोगों को जान जोखिम में डाल जाना पड़ता है। सरकार ने लिंक रोड बना रखा है, जो दो किलोमीटर की दूरी को 15 किलोमीटर कर देता है, जिसके लिए समय और पैसा दोनों व्यय करने पड़ते हैं। आजकल बह भी खस्ताहाल हो चुका है।