हांगकांग में हिंसक हुआ प्रदर्शन

हांगकांग -हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पों के बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कम से कम 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साप्ताहिक समाचार पत्र साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने रविवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। समाचार पत्र के मुताबिक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके। प्रदर्शनकारियों ने घनी आबादी वाले कुन टोंग औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के ऊपर पेट्रोल बम और ईंटें फेंकी। प्रदर्शन के कारण एमटीआर के चार सब-वे स्टेशनों को बंद कर दिया गया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।