हार्ट अटैक से जवान का निधन

एसएसबी में ट्रेनिंग कर रहे बिलासपुर के 20 वर्षीय अंशुल कोमा में जाने के बाद हारे ज़िंदगी की जंग

जुखाला –बिलासपुर जिला ने अपना एक और बेटा खो दिया है, जिससे पूरे जिले में शोक की लहर है। बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत पंजगाईं के 20 वर्षीय अंशुल शर्मा दिल का दौरा पड़ने से 20 दिन कोमा में रहा और आखिर में वह अपनी ज़िंदगी से जंग हार गया। अंशुल शर्मा एसएसबी में भर्ती हुआ था और गोरखपुर में ट्रेनिंग पर था। 20 दिन पहले अंशुल ग्राउंड से खेलकर आया और नहाने के लिए जैसे ही उसने पानी अपने ऊपर फेंका उसे दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद उसे लखनऊ अस्पताल लाया गया, जहां पता चला कि वह कोमा में जा चुका है। शनिवार को 20 दिन बाद अंशुल जिंदगी की जंग हार गया। अंशुल के परिवार में उसकी मां मधु व छोटा भाई है। अंशुल के पिता कुलभूषण भी एसएसबी की सेवाएं देते ही स्वर्ग सिधार गए थे। उनकी मौत के बाद ही अंशुल को नौकरी मिली थी। रविवार सुबह अंशुल शर्मा का पार्थिव शरीर घर लाया गया और दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार किया गया। शस्त्र सेना बल के जवानों ने उन्हें सलामी दी और भारत माता की जय बोलकर अंतिम विदाई दी गई। सैकड़ों लोंगो की भीड़ अंतिम विदाई के दौरान बरमाणा श्मशानघाट में उपस्थित थी।