हार्दिक की वापसी धोनी को जगह नहीं

नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा गुरुवार को कर दी गई। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही रहेगी जबकि उपकप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे। टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है और उनकी जगह ऋषभ पंत को ही विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि धोनी ने खुद बीसीसीआई से कहकर अपना नाम हटाने की पेशकश की थी। पेसर जसप्रीत बुमराह को इस टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 15 सितंबर से होगा। पहला टी-20 धर्मशाला में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टी-20 18 सितंबर को मोहाली में और तीसरा टी-20 मैच बंगलूर में 22 सितंबर को खेला जाएगा। टी-20 के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर,राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैणी