हिंदू शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या होता है

हिंदू फारसी भाषा का शब्द है जिसे पुराने जमाने में भारत के लिए प्रयोग किया जाता था। संस्कृत में इसका मूल रूप था सिंधु, जो देश, समुद्र और नदी आदि कई अर्थों में प्रयुक्त हुआ है। फारसी में संस्कृत की ध्वनि में बदल जाती है जैसे सप्ताह का हफ्ता हो जाता है और ध-ध्वनि में बदलती है। इस नियम से सिंधु का बना हिंदू। ईरान के प्राचीन पारसी संप्रदाय के ग्रंथ शातीर में हिंदू शब्द भारत देश के लिए इस्तेमाल हुआ है। तब हिंदू देश में रहने वाले को हिंदी या हिंदू कहते थे। जब ईरान में इस्लाम आया तो हिंदू शब्द को काफिर, काला, लुटेरा और गुलाम के अर्थ में प्रयोग किया जाने लगा और आगे चलकर हिंदू शब्द संकुचित अर्थ में एक धार्मिक संप्रदाय के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा।