हिमाचल आएगी दो लाख की भेड़।

कुल्लू। जल्द ही हिमाचल के भेड़ पालकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। कुल्लू जिला के भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान गड़सा में एक शिविर में विशेषज्ञों ने यह बात कही। कैंप में डा. राजेंद्र पाल ने बताया गया कि हिमाचल सरकार ने आस्ट्रेलिया के साथ एक समझौता किया है। इस करार के तहत आस्ट्रेलिया से करीब 240 भेड़ें कुल्लू के नंगवाई सेंटर में लाई जाएंगी और यहां इनकी एक नस्ल तैयार की जाएगी। यह प्रोजेक्ट पांच करोड़ 72 लाख रुपए का है। उन्होंने बताया कि एक भेड़ की कीमत दो लाख के करीब तक रहेगी। वर्तमान में जो भेड़े क्षेत्र की है, उनसे ऊन महज पांच सौ ग्राम से लेकर एक किलो तक ही निकल पाता है। ऐसे में बाहरी नस्ल की भेड़ों से ऊन में बढ़ोतरी के साथ-साथ अन्य कई लाभ मिलेंगे।